www.manubroadcast.com

Breaking

Search

Sunday, 23 July 2017

2018 तक बीएसएनएल भी शुरू करेगी 4जी सेवाएं तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में मार्च, 2018 तक 4जी सेवाएं शुरू करेगी बीएसएनएल

आपको पता ही होगा की अभी तक बीएसएनएल की 4G सेवाएं नहीं आयी है लेकिन हैदराबाद. सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल मार्च, 2018 तक तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 4जी सेवाएं शुरू करेगी. बीएसएनएल के तेलंगाना सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक एल अनंतराम ने यह जानकारी दी उन्होंने कहा की बहुत सी तैयारी पूरी भी हो चुकी है 2018 तक इसको लांच भी कर दिया जायगा। और दोनों राज्यों में कुल 1,150 4जी साइट लगायी जायेंगी. 4जी सेवाएं मार्च, 2018 तक शुरू होंगी. महाप्रबंधक पी सुधाकर राव ने कहा कि 4जी परियोजना के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और हमें बीएसएनएल के मुख्यालय से इस बारे में दिशानिर्देश मिले हैं. वेंडर तय कर लिया गया है. बीएसएनएल की 4जी परियोजना के लिए अखिल भारतीय स्तर पर 10,000 4जी साइटें लगाने की योजना है. तेलंगाना में हम 550 साइटें और आंध्र प्रदेश में 600 साइटें लगायेंगे. उम्मीद है कि यह वित्त वर्ष समाप्त होने से पहले दोनों राज्यों में 4जी सेवाएं शुरू कर दी जायेंगी. 


दोस्तों मुझे लगता है यह बहुत ही अच्छी बात है की बहुत ही जल्द हमें बीएसएनएल की तरफ से भी हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा। बस उम्मीद करते है की यह जायदा मंगा न हो। 

No comments:

Post a Comment

Thanks For Comment